पौड़ी, मई 13 -- प्रदेश के जिले में शादियों में किराए पर लिए जाने वाले व्यावसायिक वाहनों की निगरानी और पंजीकरण के लिए एक समर्पित डिजिटल पोर्टल तैयार किया गया है। यह ऐप (पोर्टल) जून 2023 में शुरू किया गया था। जिस क्षेत्र में बारात की बस और टैक्सी-मैक्सी जाती हैं, उन क्षेत्रों के राजस्व कर्मी और पुलिस कर्मी उनसे सेफ सफर ऐप में पंजीकरण किया है या नहीं की जानकारी भी लेते हैं। इससे जिले में ओवर लोडिंग न होने और शराब पीकर वाहन का संचालन नहीं करने पर दुर्घटनाओं पर अंकुश लग रहा है। प्रशासन का दावा है कि जब से इस ऐप की शुरुआत हुई है, तब से शादियों के लिए हायर हुए व्यावसायिक वाहनों की दुर्घटनाओं में कमी देखने को मिली है। आरटीओ द्वारिका प्रसाद ने बताया कि सेफ सफर ऐप पौड़ी जिले में शादियों के दौरान होने वाली वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाता है। बताया कि शा...