पौड़ी, सितम्बर 5 -- राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को राजकीय शिक्षक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मौन जुलूस निकाला। शिक्षकों ने जल्द ही सरकार से जायज मांगों को हल करने की मांग उठाई। शुक्रवार को मौन जुलूस के बाद जिला संरक्षक जयदीप रावत ने कहा कि शिक्षकों ने सरकार को यह संदेश दिया गया जो शिक्षक लगातार राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी कर रहे हैं वह अपने सम्मान की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतर रहा है। कहा कि सरकार द्वारा पिछले कई वर्षों से शिक्षकों की पदोन्नतियां नहीं की जा रही हैं जिससे वह अपने को ठगा सा महसूस कर रहे है और आज आंदोलन के लिए मजबूर हो गए हैं। कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि शिक्षक दिवस पर जहां शिक्षकों का सम्मान होना था वहीं उनको इस तरह अपने सम्मान के लिए लड़ना पर रहा है। शिक्षको...