पौड़ी, अगस्त 25 -- राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों ने पदोन्नति और तबादलों सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। शिक्षकों का कहना है कि सरकार शिक्षकों के अधिकारों से उन्हें वंचित कर रही है। शिक्षक की जिस पर तैनाती हो रही है, वह उसी पद से सेवानिवृत्त हो रहा है। जिससे शिक्षकों को 30 से 35 वर्ष की सेवा के बाद भी आर्थिक रूप से नुकसान, सामाजिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ना झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है। सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर पौड़ी जिले में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पौड़ी, कल्जीखाल, कोट, पाबौ, थलीसैंण सहित अन्य ब्लॉकों में शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर संघ के जिला संरक्षक जयदीप रावत ने कहा कि शिक्षक को 30 से 35 ...