पौड़ी, सितम्बर 11 -- डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने गुरुवार को पौड़ी में अफसरों की बैठक लेते हुए स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की तैयारियों की समीक्षा की। यह पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलना है। डीएम ने कार्यलय परिसरों की सफाई सुनिश्चित करने व दफ्तरों में रखी निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी करने को कहा। सीएमओ को सभी ब्लॉकों में स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए गए। कहा कि स्वास्थ्य विभाग को आवश्यकताओं को देखते हुए रिपोर्ट दे। बताया कि 16 सितंबर को विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा। थलीसैंण में आयोजित होने वाले तहसील दिवस में एक शिविर भी आयोजित होगा। समाज कल्याण विभाग इस पखवाड़े में 3 बहुउद्देशीय शिविर लगाएंगा। इनमें पेंशन प्रकरणों सहित ग्रामीणों की अन्य समस्याओं का निस्तारण होगा। डीएम ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर भी सफाई अभियान चलेगा। पखव...