पौड़ी, सितम्बर 5 -- हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान के तहत शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों में आयोजित कार्यक्रमों में लोगों ने हिमालय प्रतिज्ञा की शपथ ली। शुक्रवार को ब्लाक कार्यालय में विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने ब्लाक प्रमुखों, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुखों के साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों को हिमालय बचाओ की शपथ दिलवाई। उन्होंने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन होना आवश्यक है। ऐसे कार्यक्रमों से समाज में जागरूकता पैदा होती है। शुक्रवार को पुलिस लाइन में पुलिस जवानों व जिला पंचायत के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति के पदाधकारियों ने भी हिमालय बचाओ की शपथ ली। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि सभी को हिमालय बचाने के लिए अपने प्रयास करने होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...