पौड़ी, फरवरी 15 -- जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने आरटीओ को 15 वर्ष की अवधि पूरी कर चुके निजी वाहनों और 8 से 9 वर्ष वाले वाहन जिनकी स्थिति ज्यादा खराब है उनकी फिटनेस की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि वाहनों की फिटनेस के लिए विशेष अभियान चलाएं। परिवहन विभाग द्वारा जनवरी माह में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कोई भी चालानी कार्यवाही नहीं करने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए आरटीओ को चेतावनी जारी की। शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सड़क सुरक्षा की बैठक में डीएम ने कहा कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। कहा कि यातायात के नियमों का पालन करवाने व सड़क हादसों को रोकने के लिए नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अफसरो...