पौड़ी, नवम्बर 5 -- रिकवरी एजेंट और उनके अधिवक्ता के साथ पौड़ी के परसुंडाखाल में मारपीट और पत्थरबाजी के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली के एसएसआई वेदप्रकाश ने बताया कि कोतवाली को शिकायत मिली कि एक रिकवरी एजेंट और उनके वकील के साथ कुछ लोग मारपीट व पत्थरबाजी कर रहे हैं। जिस पर तत्काल पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया, मौके पर पाया गया कि कुछ लोग रिकवरी एजेंट और उनके अधिवक्ता को मारने पीटने पर उतारू हो रखे थे। बताया कि पुलिस के समझाने पर भी वे लड़ाई झगड़ा करते रहे, जिस पर आरोपी चारों युवकों केा हिरासत में लिया गया। रिकवरी एजेंट और उनके अधिवक्ता ने बताया कि अमित सिंह ने एक फाइनेंस कंपनी से 9 लाख का लोन लेकर कार फाइनेंस कराई, लेकिन 3 साल के बाद भी वाहन स्वामी ने न तो वाहन का रजिस्ट्रेशन कराया और ना ही वाहन की कोई भी किस्त बैं...