पौड़ी, सितम्बर 26 -- पौड़ी में शुक्रवार को पेपर लीक मामले में जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा। पेपर लीक मामले में रोष जाहिर करते हुए कांग्रेस ने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली सरकार को अब गद्दी छोड़ देनी चाहिए। शुक्रवार को कांग्रेस दफ्तर से कलक्ट्रेट के बाहर तक कांग्रेसी जुलूस की शक्ल में पहुंचे। इसके बाद स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर एक सभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पौड़ी विनोद नेगी ने कहा कि आज युवाओं का भविष्य सुरक्षित नहीं है। बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। प्रदेश में केवल भर्तियां निकल रही है, लेकिन पेपर लीक होने से युवाओं को रोजगार से दूर धकेला जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुंदर लाल मुयाल ने कहा कि आज...