पौड़ी, सितम्बर 5 -- पौड़ी डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग कार्यक्रम संचालित करने को लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों से काउंसलिंग की आवश्यकता और कोचिंग के स्वरूप पर सुझाव लिए हैं। डीएम ने बताया कि अक्तूबर से मुफ्त कोचिंग की क्लास शुरू करने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसके लिए स्थान और कोचिंग करने वाले विद्यार्थियों को लेकर भी जल्द ही रिपोर्ट बनाई जाएगी इसका मकसद पर्वतीय क्षेत्रों के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे बढ़ाने का है। जो कोचिंग सेंटर खुलेंगे उनमें केंद्र, राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं, बैंक व एसएससी की तैयारी करवाई जाएगी। सेंटरों पर कोचिंग की सभी आधुनिक सुविधाओं होगी। कोचिंग करने वालों के लिए हर माह दो बार हाल ही में चयनित अफसरों की विशेष कार्यशालाएं भी आयोजित करवाई जा...