पौड़ी, सितम्बर 13 -- साइबर ठगों ने आयुर्वेदिक विभाग के तहत जिला अस्पताल में आयुष विंग में तैनात मुख्य फार्मसी अधिकारी को शिकार बनाया है। साइबर ठगों ने उनको झांसे में लेते हुए उनके खाते से करीब 2 लाख 87 हजार की ठगी कर ली। मुख्य फार्मेसी अधिकारी दिनेश प्रसाद थपलियाल ने एसएसपी को ज्ञापन देकर उनकी धनराशि वापस देने की गुहार लगाई है। पीडित दिनेश प्रसाद थपलियाल ने एसएसपी कार्यालय में दिए गए ज्ञापन में बताया कि 24 अगस्त को एक अनजान नंबर से उनको यूनो ऐप डाउनलोड करवाया गया। बताया कि 27 अगस्त को उनके खाते से ठग ने 98 हजार की धनराशि निकाल दी। जिस पर उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करवाते हुए यूपीआई नंबर बंद करवाया। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने इसके कुछ दिनों बाद नया सिम खरीदते हुए उस पर यूपीआई चालू करवाया। बताया कि बीती 11 सितंबर को ठग ने ए...