पौड़ी, अप्रैल 29 -- मंडल मुख्यालय पौड़ी में अब मांस की सभी दुकानों पर मांस विक्रेता का नाम, दुकान का प्रकार और रेट लिस्ट लगानी होगी। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ने मांस विक्रेताओं को नोटिस भेजकर 1 हफ्ते के भीतर सभी दुकानों पर मांस विक्रेता का नाम, दुकान का प्रकार और रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि तय समय पर प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले दुकानदारों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। पौड़ी शहर में पिछले लंबे समय से दुकानों में मांस विक्रय का काम किया जाता है लेकिन इन दुकानों पर नाम दुकान का प्रकार (झटका व हलाली), रेट लिस्ट व नगरपालिका की अनापत्ति प्रदर्शित नहीं हो रही थी। बीते दिनों इस बजरंग दल ने भी कड़ी नाराजगी जताते हुए नगर पालिका पौड़ी प्रशासन को ज्ञापन देकर जल्द ही दुकानों पर मांस विक्रेता का नाम, दुकान का प्रकार और रेट लि...