पौड़ी, मई 15 -- मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री एवं बीजेपी नेता विजय शाह के विवादित बयान को लेकर पौड़ी में बुधवार को महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और बीजेपी नेता विजय शाह का पुतला फूंका। महिला कांग्रेस ने उन्हें पद से हटाने की भी मांग की। बुधवार को पौड़ी महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष नीलम रावत की अगुवाई में एकत्र हुई महिलाओं ने कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष कांग्रेस महिला नीलम रावत ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी नेता के इस्तीफे की मांग कर रही है। कहा कि भाजपा नेता विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर जो अमर्यादित टिप्पणी की है उससे सभी में रोष है। जिलाध्यक्ष कांग्रेस नीलम ने विजय शाह के बयान की कड़ी अलोचना करते हुए कहा कि ऐसे बयान से देश सेना और देश की बेटियों का अपमान हुआ है। कहा कि ये बयान साबित करता है उनकी सोच महिला के खिलाफ है। व...