पौड़ी, जुलाई 7 -- पंचायत चुनावों को लेकर वोटिंग के लिए भी तैयारियां शुरू हो गई। जिले में करीब साढ़े हजार कार्मिक पंचायत चुनावों में तैनात होंगे। इसके लिए कार्मिकों का बूथवार रेंडमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि इस रेंडमाइजेशन के बाद मतदान कार्मिकों की टीमों का गठन किया जाएगा और कार्मिकों को ब्लॉकों भी आवंटित हो जाएंगे। पौड़ी जिले के पंद्रह ब्लाकों में पंचायत चुनावों के लिए 1191 पोलिंग सेंटर बने हैं। इसमें 6580 कार्मिक तैनात किए गए है। जिले की विभिन्न पंचायतों सीटों के लिए कुल 9762 को लेकर 6887 नामांकन पत्र दाखिल हुए है। कंट्रोल रूम प्रभारी अभिषेक मिश्रा के मुताबिक ग्राम पंचायत सदस्य के 2468, ग्राम प्रधान के लिए 2902 ,बीडीसी के लिए 1336 सहित सदस्य जिला पंचायत के...