पौड़ी, नवम्बर 18 -- हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परिषदीय परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा केंद्र निर्धारण, व्यवस्थाओं और सुरक्षा मानकों पर विस्तृत से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष पौड़ी जनपद में कुल 125 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जो पिछले वर्ष से मुकाबले 3 अधिक हैं। इन केंद्रों पर संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की कुल संख्या 12,605 है, जो विगत वर्ष की तुलना में 411 अधिक है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हर विकासखंड में 15 केंद्र व्यक्तिगत परीक्षार्थियों हेतु भी स्थापित किए गए हैं। मंगलवार को आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि जनपद के 14 परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थीओं की संख्या कम होने पर इन केंद्रों को परीक्षा मानकों में छूट देते हुए ...