पौड़ी, जून 27 -- पौड़ी जिले में मानसून को लेकर पौधरोपण अभियान वृहद स्तर पर शुरू हो गया है। हरेला पर्व और मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पौड़ी के डोभ श्रीकोट और मल्ली गांव में बेडू के करीब 300 पौधों के रोपण से अभियान की शुरूआत की गई है। इन पौधों की सुरक्षा के लिए बायो फेंसिंग भी होगी। पौड़ी के सीडीओ गिरीश गुणवंत ने कहा कि बेडू को उगाने में यदि सफलता मिलती है तो इससे किसानों की भी आर्थिकी मजबूत होगी। सीडीओ ने कहा कि हमें ऐसे पौधों का चयन करना चाहिए जो हमारी आर्थिकी को भी बढ़ाने में सहयोग करे। इससे किसानों की मेहनत भी जाया नहीं होगी। साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर काम हो सकेगा। यहां मौजूद ग्रामीणों से सीडीओ ने कहा कि अपने आसपास विभिन्न प्रजाति के पौधों का लगाएं। बेडू से जेम, चटनी सहित कई उत्पाद तैयार किए जा सकते हैं जिनकी बाजार में ...