पौड़ी, जून 28 -- जिले पर बाल श्रम पर प्रभावी अंकुश लगाने को लेकर ब्लाक दुगड्डा में विशेष अभियान चलाया। विकासखंड दुगड्डा क्षेत्र के में बाल एवं किशोर श्रम की रोकथाम को लेकर विशेष संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान में जिला बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) व चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की संयुक्त टीमें शामिल रहीं। टीमों ने ब्लाक दुगड्डा के सुभाष बाजार, मोती बाजार, धनीराम बाजार और पहाड़गंज के स्थानीय रेस्टोरेंट, सैलून, किराना और कपड़े की दुकानों, चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान बाल श्रमिकों को लेकर आवश्यक जानकारी जुटाई गई। जिला परिवीक्षा अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि अभियान जुलाई तक लगातार चलेगा। इस दौरान संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित कर उन्हें विशेष निगरानी में लिया जा रहा है। बाल श्रम के ...