पौड़ी, जुलाई 1 -- जिले में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मंगलवार को भी जिले में एक दर्जन से अधिक सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध रही। सुबह बंद सड़कों की संख्या करीब दो दर्जन थी। शाम तक लोनिवि ने आधी से अधिक सड़कों पर यातायात बहाल कर दिया। रुक-रुक कर हो रही बारिश से सड़कों को खोलने में भी दिक्कतें आ रही है। सड़कों पर मलबा और पत्थरों के आने से आवाजाही में परेशानी हो रही है। जिले में बंद सड़कों में सभी ग्रामीण सड़कें शामिल है। जिन सड़कों पर मंगलवार को शात तक यातायात सुचारू नहीं हो पाया उनमे साकनीखेत-घौड़ा,कांसखेत-घंडियालधार, जाखणी-अमोठा,तिमलसैंण-बडियारगांव,चोपड़ा-नलई,फुरखंडाखाल-शुक्र,खडोलियाखेत-कौलापुलटंटा,खुटीटा बिचला से खुटीटा तल्ला,मंगेरी मोटरमार्ग, बंजादेवी-रिखणीखाल, लदोखी-मंजयाड़ी और हनुमंती-मांडाई सड़कें शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...