पौड़ी, जुलाई 21 -- सोमवार को पौड़ी जिले में तीन स्टेट हाईवे सहित 18 सड़कें यातायात के लिए बंद रही। जिसमें से दोहपर तक लोक निर्माण विभाग ने बंद सभी तीन स्टेट हाईवे पर यातायात बहाल कर दिया था। साथ ही इसके बाद बंद चल रहे 8 ग्रामीण सड़कों सहित 3 मुख्य जिला मार्गों को भी खोलने के लिए जेसीबी लगी थी। बारिश का कहर मोटरमार्गों पर भी पड़ रहा है। सड़कों पर भारी बोल्डर और मलबे के आने से इन दिनों आवाजाही को लेकर परेशानी हो रही है। बारिश के लगातार जारी रहने की वजह से सड़कों को खोलने में लोनिवि को परेशानी हो रही है। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ओम प्रकाश ने बताया कि सड़कों को खोलने के लिए विभाग ने जिले में 88 जेसीबी लगाई है। सड़कों को प्राथमिकता से खोला जा रहा है। सुबह से बंद चल रहे स्टेट हाईवे लक्ष्मणझूला-दुगड्डा- रथुवाढ़ाब-धुमाकोट, मरचुला-सराई-खे...