नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- उत्तराखंड के पौड़ी जिले में वन्यजीवों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जयहरीखाल ब्लॉक के सीरोबाड़ी गांव में शुक्रवार शाम को बाघ ने 61 साल की उर्मिला देवी को मार डाला। महिला गांव में खेतों के पास चारापत्ती लेने गई थी। ग्रामीणों ने जब महिला की खोज की तो उनका शव खेतों के पास मिला। जिले में 24 घंटे के भीतर यह दूसरी घटना है। इससे पहले गुरुवार को जिले में ही एक युवक को गुलदार ने मार डाला था। विधायक लैंसडौन दिलीप रावत ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह मौके पर गए। वन विभाग के अफसर भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। लेकिन ग्रामीणों ने शव उठाने का विरोध किया। देर रात तक ग्रामीण घटना स्थल पर ही हंगामा कर रहे थे। ग्रामीणों में गढ़वाल में वन्य जीवों के बढ़ते हमलों को लेकर आक्रोश है। बता दें कि गुरुवार सुबह पौड़ी के पास चवथ के ...