पौड़ी, अक्टूबर 29 -- बुधवार को परिवहन कंपनियों की हड़ताल की वजह से पौड़ी मुख्यालय से जाने वाली जीएमओयू की बसों सहित टैक्सी-मैक्सी का संचालन करीब एक दर्जन रूटों पर प्रभावित रहा। जीएमओ की पौड़ी मुख्यालय से 10 रूटों पर बसें चलती हैं, जो बुधवार को हड़ताल की वजह से नहीं चली। पौड़ी डिपो की 40 से अधिक बसें खड़ी रहीं। स्टेशन प्रभारी अरुण रावत ने बताया कि कंपनी की पौड़ी से कोटद्वार, श्रीनगर, ऋषिकेश, देहलचौरी,टंगरोली पैठाणी, त्रिपालीसैंण, पातल, पौड़ी से कालेश्वर रूटों पर हड़ताल की वजह से सेवाएं ठप रहीं। वहीं दूसरी तरफ पौड़ी से कोट, कल्जीखाल, ,खिर्सू, पाबौ, कोटद्वार, श्रीनगर सहित 12 रूटों पर जाने वाले छोटे वाहन भी संचालित नहीं हुए। पौड़ी टैक्सी-मैक्सी कल्याण समिति के अध्यक्ष् राकेश रावत ने बताया कि पौड़ी से कोटद्वार, श्रीनगर, देहरादून रूटों के साथ लि...