पौड़ी, अक्टूबर 12 -- जिले में रविवार को उप राष्ट्रीय प्रतिरक्षण अभियान (पल्स पोलियो) का शुभारंभ किया गया। जिला अस्पताल पौड़ी में विधायक राजकुमार पोरी ने पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। रविवार को जिला अस्पताल में अभियान का शुभारंभ करते हुए विधायक ने कहा कि भारत पोलियो मुक्त देश है, लेकिन यह स्थिति बनाए रखना हम सबका उत्तरदायित्व है। हर अभिभावक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। कहा कि पल्स पोलियो केवल एक स्वास्थ्य कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय संकल्प है, जिसे सभी को मिलकर निभाना होगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सराहते हुए कहा कि जिले के दुर्गम इलाकों तक पहुंचने वाले कार्मिक सच्चे अर्थों में समाजसेवा का कार्य कर रहे हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शि...