पौड़ी, दिसम्बर 12 -- मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद पौड़ी जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने शुक्रवार को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने घर से स्कूल तक बच्चों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए एस्कॉर्ट व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। डीएम ने शिक्षा विभाग को इस व्यवस्था का नोडल विभाग नामित करते हुए सुरक्षा उपायों की निगरानी और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने उन स्कूलों की सूची भी तत्काल उपलब्ध कराने को कहा, जहां एस्कॉर्ट व्यवस्था सबसे अधिक आवश्यक है। स्कूल प्रबंधन समितियों, ग्राम प्रहरियों और वन विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर सुरक्षा उपाय मजबूत करने के निर्देश दिए गए। डीएम न...