पौड़ी, जुलाई 2 -- पौड़ी में बंद सभी बीस सड़कों को लोनिवि ने बुधवार को यातायात के लिए खोल दिया। इससे पहले मंगलवार को जिले में दो दर्जन सड़कों पर यातायात अवरुद्ध हो गया था। बुधवार को बारिश नहीं होने से भी आम लोगों ने कुछ राहत की सांस ली और जनजीवन पटरी पर आया। वहीं लोनिवि को भी बंद सड़कों को खोलने में परेशानी नहीं हुई। मंगलवार को 13 सड़कों पर यातायात को रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से नहीं खोला जा सका था। इस बीच रात को अन्य सड़कों पर भी मलबा और पत्थरों के आने से वह भी यातायात के लिए बाधित हो गई। लोक निर्माण विभाग ने बुधवार को शाम तक जिले में बंद पड़ी सभी 20 सड़कों को आवाजाही के लिए खोल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...