पौड़ी, मार्च 6 -- नागरिक कल्याण समिति एवं जागरूक विकास समिति के आह्वान पर गुरुवार को पौड़ी में विभिन्न संगठनों ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद से बर्खास्त करने, जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं ठीक करने की मांग की। समिति ने डीएम कार्यालय के बाहर हेमवती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर धरना दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने प्रेमचंद अग्रवाल को जल्द मंत्री पद से हटाने की मांग की। गुरुवार को नागरिक कल्याण समिति एवं जागरूक विकास समिति, व्यापार सभा, कांग्रेस, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी आदि संगठनों ने धरना देते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उपपा के महासचिव नरेशचंद्र नौड़ियाल, नागरिक कल्याण समिति एवं जागरूक विकास समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत आदि ने कहा कि विधानसभा में प्रेमचंद अग्रवाल के पहाड़ी स...