पौड़ी, अगस्त 2 -- नागरिक कल्याण मंच ने शनिवार को शहर में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई है। मंच के पदाधिकारियों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान करने की मांग की है। मंच ने जल्द समस्या का हल नहीं होने पर उपभोक्ता संरक्षण आयोग में वाद दायर करने की चेतावनी भी दी है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को दिए गए ज्ञापन में मंच के अध्यक्ष रघुवीर सिंह नेगी, सचिव गबर सिंह नेगी ने कहा कि शहर में पिछले लंबे समय से उपभोक्ता पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। जबकि पेयजल के बिलों में बेहताशा बढ़ोतरी की जा रही है। कहा कि शहर में उपभोक्ताओं को दिन में एक ही समय करीब 30 मिनट तक ही पेयजल की आपूर्ति की जाती है। आरोप लगाया कि कई उपभोक्ताओं ने एक से ज्यादा कनेक्शन लिए हैं और उनके द्वारा बिल सिर्फ एक ही कनेक्शन का दिया जा रहा है।...