पौड़ी, नवम्बर 6 -- पेंशनरों के डिजिटल जीवित प्रमाण पत्र बनाने को लेकर गुरुवार को जागरूकता शिविर का आयोजन एसबीआई में हुआ। शिविर में केद्र सरकार के पेंशन एवं पेंशन कल्याण विभाग के परामर्शदाता एलपी पॉल ने पेंशनरों को डिजिटल प्लेटफार्म की विस्तार से जानकारी दी। एलपी पॉल ने कहा कि पेंशनर चाहे प्रदेश का हो या फिर केंद्र सरकार का उनके लिए एक कॉल सेंटर संचालित होता है इसमें टोल फ्री नंबर है जिस पर कोई पेंशनर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। कॉल सेंटर में मिली शिकायतों का निस्तारण 24 से 30 दिनों में हो जाता है। कॉल सेंटर पर जिस प्रदेश की पेंशन संबंधी शिकायत होती है उसी प्रदेश के संबंधित महकमे को ट्रांसफर की जाती है। शिविर में बताया गया कि किस तरह से डिजिटल प्लेटफार्म पर जाकर कोई भी पेंशनर अपने जीवित प्रमाण पत्र बना सकते है। पॉल ने कहा कि यह बेहद सरल ...