पौड़ी, नवम्बर 4 -- पेंशनरों के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जीवित प्रमाण पत्रों को बनाने के लिए अभियान पोस्ट आफिसों से लेकर बैंकों में शुरू हो गया है। पौड़ी मुख्यालय में बैकों और पोस्ट आफिसों में पेंशनर अपने प्रमाण पत्रों को बनाने के लिए इन दिनों आ रहे हैं। पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र हर साल देना पड़ता है और इसके लिए उन्हें संबंधित बैंकों से लेकर पोस्ट आफिस या फिर उन कोषागारों में जाना पड़ता है, जहां से वे पेंशन लेते हैं। उनकी इस दौड़ को बचाने और सहुलियत देने के लिए अब पेंशनरों ये प्रमाण पत्र डिजिटल प्लेटफार्म पर बनने शुरू किए गए हैं। केंद्र सरकार इसे अभियान के तौर पर चला रही है। अकेले एसबीआई के पास ही पौड़ी जिले में करीब 12 हजार से अधिक पेंशनर खातेधारक हैं। इसी तरह से अन्य बैंकों के पास पेंशनरों के खाते है। 30 नवंबर तक डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र(ड...