पौड़ी, जुलाई 2 -- पौड़ी पुलिस ने फॉरेसिंग से संबंधित ट्रेनिंग पुलिस लाइन पौड़ी में क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन किट प्रशिक्षण दिया गया। इसमें ड्रग डीटेक्शन किट के उपयोग को लेकर भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण पौड़ी साथ ही रुद्रप्रयाग व चमोली के 49 पुलिस अफसरों व कार्मिकों ने भी हिस्सा लिया। ट्रेनिंग का मकसद अपराध होने पर घटनास्थलों से वैज्ञानिक तरीके से सबूत कैसे जुटाए जाते हैं और इनका संकलन कैसे किया जाए सहित जांच के लिए विधि विज्ञान लैब भेजने तक की जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि कैसे जांच में फॉरेसिंग प्रणाली काम में आती है और न्यायिक दृष्टि से भी प्रमाणिक होती है। प्रभारी जिला मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट श्रीनगर ने सभी ट्रेनरों को किट के प्रयोग और इसकी व्यावहारिक जानकारी दी। इसके साथ ही ड्रग डिटेक्शन, साक्ष्य संकलन, फिंगरप्रिंटिंग, ब्लड सेल सै...