पौड़ी, जुलाई 14 -- पंचायत चुनावों को लेकर पहले चरण के मतदान को लेकर सोमवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्नों का आवंटन का काम शुरू हो गया। पहले चरण में पौड़ी जिले के आठ ब्लॉकों में चुनाव होना है, जबकि दूसरे चरण में सात ब्लॉक की पंचायतों में वोटिंग होगी। सोमवार को जिला पंचायत सदस्य के लिए पौड़ी मुख्यालय तो ग्राम पंचायत सदस्य से लेकर ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव चिह्नों बांटे गए। जिले में पहले चरण में जिन ब्लाकों में चुनाव होगा उसमें खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरोंखाल, एकेश्वर, रिखणीखाल और पोखड़ा ब्लाक में शामिल है। इन ब्लॉकों की सीटों से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने सोमवार को पौड़ी मुख्यालय से अपने चुनाव चिह्न लिए। इसके साथ ही प्रत्याशियों ने रैलियों से लेकर चुनाव दफ्तर खोलने को लेकर भी आरओ...