पौड़ी, जून 30 -- पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को पौड़ी में कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी की। इस दौरान पौड़ी विधानसभा से लेकर चौबट्टाखाल और श्रीनगर विधानसभा के तहत आने वाली जिला पंचायत सदस्यों की सीटों को लेकर विचार विमर्श किया गया। सोमवार को आयोजित बैठक में बदरीनाथ के विधायक एवं पंचायत चुनाव के लिए पौडी जिले के प्रभारी लखपत बुटोला सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। बैठक में पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में एकजुट रहते हुए मजबूती से चुनाव लड़ने पर जोर दिया। इस दौरान विधायक बुटोला ने सभी दावेदारों से रायशुमारी की गई। कहा कि जिला पंचायत सदस्य की हर सीट पर एक से अधिक दावेदार पार्टी में है। दावेदारी से प्रतीत होता है कि कांग्रेस मजबूत है। कहा कि चुनाव को लेकर विधानसभा, ब्लाक और हर पंचायत में प्रभारी ...