पौड़ी, जून 21 -- त्रिस्तीय पंचायत चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मियां भी तेज हो गई है। सियासी दल पंचायत चुनावों की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। शनिवार को राज्य चुनाव आयोग ने जैसे ही पंचायत चुनावों को लेकर अधिसूचना जारी की वैसे ही पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की भी धड़कन बढ़ने लगी। इससे पूर्व पंचायतों को लेकर आरक्षण की अंतिम सूची जारी हो गई थी। आरक्षण की तस्वीर साफ होते ही दोनों ही सियासी दल भाजपा और कांग्रेस के साथ ही यूकेडी के अधिकृत प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगे। हालांकि पंचायत चुनाव किसी भी पार्टी चुनाव चिह्न पर नहीं लड़े जाते है लेकिन पंचायतों में कम से कम जिला पंचायत सदस्यों को लेकर पार्टी अपने स्तर से प्रत्याशियों को अधिकृत करती है। 38 जिला पंचायत सदस्यों वाली पौड़ी जिला पंचायत को लेकर भी राजनीतिक दलों में चर्चाएं तेज हो ग...