देहरादून, दिसम्बर 20 -- पौड़ी। जनपद पौड़ी में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही हैं। अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर पुलिस ने श्रीनगर में 5, कोटद्वार में 3 और थलीसैण में 1 वाहन को मौके पर सीज कर इन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया अमल में लाई गई है। बिना हेलमेट, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग, नशे की हालत में ड्राइविंग, मोबाइल फोन का प्रयोग, बिना ड्राइविंग लाइसेंस व खतरनाक ढंग से वाहन चलाने जैसे यातायात उल्लंघनों पर 99 वाहन चालकों के चालान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...