पौड़ी, नवम्बर 11 -- दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद पौड़ी पुलिस ने भी चौकसी बढाई हैं। कोटद्वार के पास पड़ने वाली उत्तर प्रदेश की सीमा से लेकर अन्य जिलों के बॉडर पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया है। पुलिस मुख्यालय ने दिल्ली ब्लास्ट के बाद ही ये निर्देश जारी किए थे। पौड़ी के एसएसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को खासकर यूपी बॉडर से लेकर अन्य जनपदों की सीमाओं पर पड़ने वाले थानों के अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए। रात्रि के समय भी चेकिंग पोस्टों पर वाहनों को चेक करने के लिए कहा गया है। एसएसपी के मुताबिक बाहरी वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही रात्रि गश्त को बढ़ाया गया है। किसी भी संदिग्धकता की हालत में कार्रवाई के लिए कहा गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी से लेकर सभी थाना प्रभारियों को चेकिंग को बढा़ते हुए संदिग्धों पर...