पौड़ी, मई 4 -- गढ़वाली फिल्म मेरी प्यारी बोई जल्द ही मंडल मुख्यालय के प्रेक्षागृह में दिखाई जाएगी। फिल्म के निर्देशक व निर्माता इन दिनों फिल्म को प्रदर्शित करने को लेकर शहर में तैयारियों में जुटे हुए हैं। फिल्म में पहाड़ की महिलाओं के संघर्ष को दिखाया गया है। फिल्म निर्माताओं का कहना है कि अभी तक प्रदेश के कई शहरों में फिल्म प्रदर्शित की जा चुकी है। दर्शकों ने जमकर फिल्म की सराहना भी की है। फिल्म के निर्देशक मुकेश धस्माना ने प्रेस को जारी एक बयान में बताया कि मेरी प्यारी बोई फिल्म जल्द ही शहर के प्रेक्षागृह में लोगों को दिखाई जाएगी। जिसको लेकर इन दिनों तैयारियां की जा रही है। बताया कि प्रदेश के पलायन पर आधारित इस फिल्म में एक विधवा मां व उसके पुत्र के संघर्ष की कहानी को दिखाया गया है। बताया कि जितेंद्र जोशी फिल्म के प्रोडयूसर है। फिल्म में...