पौड़ी, अक्टूबर 31 -- पौड़ी जिले के दूरस्थ क्षेत्र बैंजरों, बूंगीधार, शंकरपुर, थलीसैंण और धुमाकोट आदि इलाकों में संचालित आपातकालीन सेवा 108 को तेल भरवाने के लिए करीब 60 से 70 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। ऐसे में केवल एबूलेंस पर ही डीजल भरवाने के लिए एबूंलेंस खाली इतनी दूर तक दौड़ लगा रही है। बिना मरीज केवल डीजल भरवाने के लिए इन आपातकालीन गाड़ियों का तेल आने-जाने पर भी बेवजह खर्च हो जा रहा है। इस व्यवस्था पर स्थानीय लोगों की भी नाराजगी सामने आई। लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए भी इस पर टिप्णियां की। लोगों का कहना है कि बिना मरीज के ही गाड़ियों को केवल तेल भरने के लिए इतनी दूरी तय करनी पड़ रही है। ऐसे में सरकार का तेल पर फिजूल खर्चा हो रहा है और इस व्यवस्था को बंद किया जाना चाहिए। दूरस्थ क्षेत्रों की इन एबूलेंसों में डीजल भरवाने...