पौड़ी, अप्रैल 16 -- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के चिकित्सकों ने बुधवार को काला फीता बांधकर सेवाएं दीं। चिकित्सक एसडीएसीपी का समयानुसार लाभ दिए जाने, मेडिकल कॉलेज में सेवारत विशेषज्ञों की भांति वेतन में 50 फीसदी की बढ़ोतरी किए जाने सहित विभिन्न मांगों के समाधान की मांग उठाई। विशेषज्ञ चिकित्सकों का कहना है कि समस्याओं का जल्द समाधान नहीं होने पर 5 मई को सामूहिक इस्तीफा दिया जाएगा। बुधवार को जिला अस्पताल पौड़ी सहित आसपास के अस्पतालों में सेवारत चिकित्सकों ने काला फीता बांधकर सेवाएं दी। जिला अस्पताल के पीएमएस डा. एलडी सेमवाल ने बताया कि चिकित्सकों को एसडीएसीपी (सिक्योर डायनेमिक एश्योरेंस करियर प्रमोशन) में 4, 9, 13 व 20 वर्ष की सेवा का लाभ मिलता है। लेकिन यह लाभ चिकित्सकों को समयानुसार नहीं मिल पा रहा है। जिसे समयानुसार प्रदान किया जाय।...