पौड़ी, जून 21 -- पौड़ी जिले में बेसिक और जूनियर शिक्षकों की पदोन्नति की मुराद पुरी हो गई। बीते दो सालों से शिक्षक पदोन्नति की राह देख रहे थे। वहीं शिक्षक संगठन भी पदोन्नतियों को लेकर कई बार मुखर हो चुके थे। पौड़ी जिले में प्राइमरी हेड, जूनियर सहायक और जूनियर हेड के करीब डेढ़ सौ से अधिक पदों पर डीईओ बेसिक ने पदोन्नति समिति के अनुमोदन के बाद इन शिक्षकों की पदोन्नतियों की सूची जारी कर दी। शिक्षकों को नई तैनाती वाले स्कूलों में ज्वांइन के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है। पौड़ी के जिला शिक्षाधिकारी बेसिक नागेंद्र बर्त्वाल ने बताया कि जिले से 43 जूनियर हेड, 68 प्राइमरी हेड और 41जूनियर सहायक शिक्षकों को पदोन्नत किया गया है। भी उपशिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे संबंधित स्कूलों में पदों की रिक्तता को देखते हुए नए शिक्षकों को ज्वाइंन करव...