पौड़ी, दिसम्बर 5 -- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने शुक्रवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने डबल लॉक प्रणाली, सीसीटीवी निगरानी, अग्निशमन सुरक्षा और सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती आदि सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिए कि वेयरहाउस में स्थापित सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से क्रियाशील रहें और तैनात पुलिस बल सुरक्षा उपकरणों का नियमित निरीक्षण करे। डीएम ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम और वीवी पैड मशीनों की सुरक्षा प्रणाली और संरचना की विस्तृत जानकारी भी दी। इस दौरान अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता एवं तत्परता को परखते हुए डीएम ने कहा कि अग्निशमन यंत्रों का समय-समय पर परीक्षण आवश्यक हो ताकि किसी भी आपात स्थिति में ...