पौड़ी, अगस्त 11 -- पौड़ी में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई। नामांकन के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी रचना बुटोला और कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका ईष्टवाल ने नामांकन किया। भाजपा और कांग्रेस ने उपाध्यक्ष पद पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की थी। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर भाजपा से महेंद्र राणा, कांग्रेस से चंद्रभानु के साथ ही नीलम कुमार और आरती नेगी ने नामांकन किया। नामांकन प्रक्रिया को लेकर जिला पंचायत परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। सोमवार को जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों पर नामांकन प्रक्रिया हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के आरओ एवं मुख्य कृषि अधिकारी डा.वीके यादव ने बताया कि अध्यक्ष पद पर दो और उपाध्यक्ष पद पर 4 प्रत्याशियों न...