पौड़ी, अक्टूबर 9 -- मंडल मुख्यालय पौड़ी में जल्द ही उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लगने जा रहे हैं। यूपीसीएल ने इसको लेकर तैयारी कर दी है। जिले के कोटद्वार और श्रीनगर डिवीजनों में स्मार्ट मीटर इन दिनों लग रहे है। पौड़ी डिवीजन के अधीन आने वाले उपभोक्ताओं के भी अब स्मार्ट मीटर अगले महीने से लगने शुरू हो जाएंगे।पौड़ी में अभी तक महज 44 स्मार्ट मीटर बिजली विभाग ने लगाए हैं। ये भी पंपिंग पेयजल योजनाओं पर अधिकतर लगे हैं। अन्य उपभोक्ताओं के अभी तक साधारण मीटर ही लगे हैं। स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग से संबंधित शिकायतें भी कम हो जाती है। हालांकि स्मार्ट मीटर को लेकर श्रीनगर आदि में विरोध भी हुआ है। बिजली विभाग पौड़ी के अधिशासी अभियंता अभिनव रावत ने बताया कि जिले के श्रीनगर और कोटद्वार में इन दिनों स्मार्ट मीटर लगाएं जा रहे है। क...