पौड़ी, दिसम्बर 17 -- बुधवार को पौड़ी में आयोजित हुई कांग्रेस की जनाक्रोश रैली में पार्टी ने अपनी सियासी ताकत भी दिखाई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद गणेश गोदियाल का यह पहला कार्यक्रम भी था। इस रैली में पौड़ी सहित कल्जीखाल, श्रीनगर और कोट के कार्यकर्ता भी पहुंचे। इसमें पौड़ी जिले के जिला पंचायत सदस्य और पार्टी के विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पौड़ी में आयोजित इस रैली और प्रदर्शन में कांग्रेस के तमाम नेता जुड़े। इस रैली के जरिए कांग्रेस ने एकजुटता का भी संदेश दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता इस दौरान पूरे जोश में दिखाई दिए। पौड़ी जिले की बात की जाए तो 6 विधानसभा जिसमें पौड़ी सहित श्रीनगर, कोटद्वार, लैंसडौंन, यमकेश्वर, चौबट्टाखाल में से, कांग्रेस के खाते में अभी एक भी विधानसभा...