पौड़ी, सितम्बर 2 -- हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान के तहत मंगलवार को विभिन्न आवासीय स्कूलों के साथ ही संस्थानों में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने हिमालय प्रतिज्ञा की। मंगलवार को पीएम श्री राजीव गांधी नवोदय संतूधार पौड़ी में शिक्षक राजेंद्र सिंह लिंगवाल ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को हिमालय प्रतिज्ञा करवाई। इस मौके पर देंवद्र प्रसाद, रवींद्र कुमार , गुरुचरण सिंह आदि भी मौजूद रहे। वहीं पराज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज पौड़ी में संस्थापक डॉ विंतेश्वर बलोदी ने मेडिकल के छात्र-छात्राओं को हिमालय प्रतिज्ञा करवाई। उन्होंने हिन्दुस्तान की इस पहल की सराहना की। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण बदलाव के दुष्प्रभाव हिमालय पर दिख रहे हैं। बादल फटना, ग्लेशियर पिघलना, भू कटाव व भू धंसाव आदि घटनाएं बढ़ रही हैं। इससे जनहानि के साथ ही ...