पौड़ी, सितम्बर 28 -- हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी में जीते एनएसयूआई के नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधकारियों का जिला कांग्रेस कार्यालय में स्वागत किया गया। इस दौरान सभी ने कांग्रेस को मजबूत करने पर जोर दिया। बीते शनिवार को पौड़ी परिसर में हुए छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई ने अध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, उपाध्यक्ष, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि और छात्र-छात्रा प्रतिनिधि के पद पर एनएसयूआई ने जीत हासिल की थी। रविवार को कांग्रेस कार्यालय में एनएसयूआई से अध्यक्ष पद पर जीते चिराग गुसांई, उपाध्यक्ष पद पर मानसी डंगवाल, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अखिल रावत, सचिव पद पर हर्षवर्धन, सहसचिव पद पर दीपांजल टम्टा और छात्रा प्रतिनिधि पद दुर्गा खंरियाल और पूनम बुटोला को सम्मानित किया गया। इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, एनएसयू...