पौड़ी, जुलाई 8 -- जिले में पंचायत चुनाव में 1166 ग्राम पंचायतों में 4 लाख 36 हजार 900 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। 15 ब्लाक वाले पौड़ी जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही है। जिले का जिला निर्वाचन विभाग (पंचायत) भी इसी कवायद में जुटा है। यहां ग्राम प्रधान के 1166 व ग्राम पंचायत सदस्य के 8188 पद हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 370 व जिला पंचायत सदस्य के 38 पद सृजित हैं। विकास खंडों में ब्लाक प्रमुख के 15 पद और जिला पंचायत अध्यक्ष के एक पद पर अप्रत्यक्ष रुप में चुनाव होता है। जनपद पौड़ी की 1166 ग्राम पंचायतों में 4 लाख 36 हजार 900 मतदाता हैं। इनमें 4 लाख 31 हजार 858 मतदाताओं में 208909 महिला और 223306 पुरुष मतदाता हैं। जनपद में कुल 4 लाख 36 हजार 900 मतदाताओं में सबसे ज्यादा विकास खंड थलीसैंण में 48582 मतदाता हैं। इ...