पौड़ी, मई 9 -- नगर पालिका प्रशासन की ओर से मुख्यालय पौड़ी में भव्य ग्रीष्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसके सफल आयोजन को लेकर पालिकाध्यक्ष पौड़ी हिमानी नेगी की अध्यक्षता में पहली बैठक आयोजित हुई। पालिकाध्यक्ष नेगी ने बताया कि ग्रीष्मोत्सव का आयोजन 31 मई से 6 जून तक किया जाएगा। जिसमें सांस्कृतिक आयोजनों के साथ-साथ विभिन्न खेलप्रतियोगिताएं होंगी। खासतौर पर 31 मई से 8 जून तक कंडोलिया खेल मैदान में फुटबाल का रोमांच देखने को मिलेगा। नगर पालिका सभागार में ग्रीष्मोत्सव-2025 के आयोजन को लेकर पहली बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर पालिका प्रशासन के साथ-साथ संस्कृति कर्मियों, खेल समितियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान ग्रीष्मोत्सव के आयोजन को लेकर सुझाव भी लिए गए। पालिकाध्यक्ष पौड़ी हिमानी नेगी ने बताया कि ग्रीष्मोत्सव पौड़ी...