पौड़ी, सितम्बर 16 -- ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना जनपद पौड़ी के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए हो रहे पलायन को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर उद्यमिता विकास को बढ़ावा दे रही है। यह परियोजना आईफैड के वित्तीय सहयोग से जिले के सभी 15 विकासखण्डों में कार्य कर रही है। जिले में परियोजना द्वारा अभी तक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित 60 क्लस्टर लेवल फेडरेशन और 3,982 स्वयं सहायता समूहों को अंगीकृत किया गया है। इससे जुड़े लगभग 22 हजार परिवारों को परियोजना के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। ग्रामोत्थान परियोजना ग्रामीणों को क्लाइमेट स्मार्ट कृषि, चारा विकास आदि में दक्ष बना रही है। जिले के 800 अत्यंत गरीब परिवारों को आजीविका संवर्द्धन हेतु अल्ट्रा पुअर पैकेज के तहत ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराया गया...