पौड़ी, नवम्बर 22 -- गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी नागदेव रेंज के डोभाल ढांढरी गांव में गुलदार के हमले के बाद लोगों में दहशत बनी हुई है। शनिवार को आक्रोशित लोगों ने पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर गडोली में सरकार, वन मंत्री व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंचे डीएफओ का भी घेराव किया। आक्रोशित लोगों ने जल्द ही गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग उठाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...