पौड़ी, दिसम्बर 4 -- पौड़ी मुख्यालय से सटी ग्रामसभा चवथ के राजस्व गांव गजल्ड में गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति को गुलदार ने हमला कर माला डाला। हादसे के बाद समूचे क्षेत्र में गुलदार की दहशत बन गई है। स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने घटना पर भारी आक्रोश जताया और मौके पर पहुंचे पौड़ी के विधायक और डीएम का भी घेराव करते हुए वन विभाग के प्रति अपना रोष जाहिर किया। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह गजल्ड निवासी राजेंद्र प्रसाद नौटियाल 42 साल गांव के पास के मंदिर में दीपक जलाने गए थे, वापस लौटते हुए करीब सुबह साढ़े 7 बजे रास्ते में गुलदार ने हमला कर जान से मार डाला। सुबह जब ग्रामीणों ने शव को मौके पर देखा तो वन विभाग और प्रशासन को इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर वन विभाग, पौड़ी कोतवाली पुलिस और संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी दीक्षिता जोशी भी पहुंची। आक्रो...