पौड़ी, अगस्त 5 -- शहर से सटे बैँज्वाड़ी-च्वींचा मार्ग पर मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे मतौली के पास गुलदार ने नेपाली मजदूर पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि नेपाली मजदूर अपने घर में काम कर रहा था, तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले में मजदूर के सिर, आंख पर चोट आई है। मजदूर का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। गुलदार के हमले में क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। डीएफओ डीएफओ गढ़वाल स्पनिल अनिरुद्ध ने बताया कि गुलदार ने 45 वर्षीय ध्रुव सिंह पर हमला कर उसे घायल कर दिया। बताया कि प्रभावित क्षेत्र में विभागीय टीम को तैनात किया गया है। टीम गुलदार पर नजर रखेगी और संभावित क्षेत्र में गश्त करेगी। आस-पास के लोगों को भी पूरी सतर्कता बरने के लिए कहा गया है। डीएफओ ने कहा कि इन दिनों गांव के आस-पास और रास्तों में झाड़ियां उग आती...