पौड़ी, जून 12 -- जिला अस्पताल पौड़ी के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के संचालन की उम्मीद जाग गई है। अस्पताल का यह प्लांट लंबे समय से खराब पड़ा था। अस्पताल प्रशासन ने अब प्लांट के संचालन और वार्षिक रख-रखाव के लिए निविदा जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। निविदा प्रक्रिया होने पर एक बार फिर से अस्पताल का यह प्लांट संचालित हो जाएगा। जिससे आपात स्थिति के मरीजों के साथ ही अन्य मरीजों को राहत मिलेगी। प्रदेश में कोविड संक्रमित तीन मरीज पाए गए के बाद जिले का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। जिला अस्पताल पौड़ी प्रशासन ने विभागीय निर्देशों के क्रम में तैयारियां तेज कर ली हैं। लेकिन यहां ऑक्सीजन जनरेशन के लिए स्थापित प्लांट खराब पड़ा हुआ है। जिससे कोविड या अन्य आपात स्थिति में अस्पताल प्रशासन को फजीहत उठानी पड़ सकती है। जिला अस्पताल पौड़ी में पीएम केयर फं...